April 4, 2025 6:53 pm

बाढ़-एनटीपीसी परियोजना प्रभावित क्षेत्र के मुखिया की बैठक

बाढ़ के गौरक्षणी स्थित भागीरथ पेट्रोल पंप पर हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले भुविस्थापित पंचायत के मुखिया की एक बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर से एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के पंचायत के मुखिया के द्वारा हिंद मजदूर किसान पंचायत संगठन के बैनर तले एनटीपीसी प्रबंधन के विरोध में कोचमपैग पंप हाउस के पास दोदिवसीय धरना दिया जाएगा, जो 9 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें एनटीपीसी परियोजना, बाढ़ का पावर प्लांट का पानी बंद कर दिया जाएगा। इस बैठक का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने भारत सरकार को भी झुकना पड़ा था और हमलोग भी कानून के तहत ही लड़ रहे हैं, क्योंकि भू विस्थापित किसानों के लिए जो कानून बनाए गए थे वो केंद्र सरकार के द्वारा ही बनाए गए थे। इसलिए हम अपने मांगो को लेकर कायम है, जिसमें परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्रामवासी भी शामिल रहेंगे। इस बैठक का संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी ने किया। मौके पर रणवीर यादव, शहरी पंचायत के मुखिया योगेंद्र प्रसाद सिंह, रैली से श्रवण कुमार, लेमुआबाद पंचायत के निक्की देवी, ढीवर पंचायत के रीमा देवी, पंडारक प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज कुमार, परसावाँ के शंभू सिंह, प्रतिनिधि पूर्वी पंडारक पंचायत, डभावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा मेकरा तथा ग्वासा शेखपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल