बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में ताजिया जुलूस के दौरान बम ब्लास्ट में लड़की घायल होने की खबर को जिला प्रशासन ने निराधार खबर बताया है. नवगछिया पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, नवगछिया में ताजिया जुलूस के दौरान बम ब्लास्ट से नहीं, पटाखा फूटने से एक लड़की घायल हो गई. घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा लेकिन स समय जिला प्रशासन में मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया. पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने बम ब्लास्ट की खबर पर खंडन करते हुए बताया कि इलाके में पूरी तरह से स्थिति सामान्य है.बम ब्लास्ट की खबरें पूरी तरह से निराधार और गलत है.