रांची: शासन ने आज कई शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें उसे सफलता भी मिली, वही 450 Kg जावा महुआ और 320 लीटर अवैध शराब अवैध शराब अड्डों के खिलाफ रांची जिला के कोतवाली, जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई । जिला आबकारी टीम ने उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चडरी, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी और धुर्वा थाना क्षेत्र के थेथरकोचा और जगरनाथपुर बस्ती में कार्रवाई की जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी और पांच पर f.i.r. किया गया।