नालंदा: बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित पाईपिंग सेरोमानी में एसपी अशोक मिश्रा ने दारोगा से इंस्पेक्टर, जमादार से दारोगा और जमादार में प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को फ्लैप पहना कर उनका मनोबल बढ़ाया । इस मौके पर एसपी ने बताया कि 32 इंस्पेक्टर 63 एसआई और 55 को एएसआई में प्रमोशन मिला. प्रमोशन मिलने से जिले में पुलिस पदाधिकारियों की कमी को लगभग पूरा कर लिया गया है । इसके बाद इनकी तैनाती थानों में की जाएगी । जहां विधि व्यवस्था संधारण, अनुसंधान कार्य की जबादेही दी जाएगी । इससे कांड के त्वरित निष्पादन में सहायता मिलेगा। जिससे आम लोगों में पुलिस के प्रति एक विश्वास पैदा होगा । इससे ये अपनी जिम्मेवारी पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, ममता प्रसाद, यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।