बिहार – दरभंगा एम्स पर विवाद गहराया।
जदयू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।
जदयू विधायक ललित मंडल का बयान
कहा- PM मोदी और अमित शाह देश को गुमराह कर रहे हैं।
दरभंगा एम्स के लिए सरकार मदद को तैयार है।
मिट्टी भराई के लिए राशि आवंटित हो चुकी है।
प्रधानमंत्री को बड़े दिल का परिचय देना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के पंचायती राज परिषद की बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए दरभंगा एम्स बनकर तैयार हो गया है की बात कही। पीएम के इस बयान के जवाब में राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया। इसके बाद पीएम के इस बयान पर एम्स की जमीन सियासी अखाड़ा बन गया।
दरभंगा में एम्स बनाने का श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले इसलिए बिहार सरकार 2 साल तक हरि रही कि डीएमसीएच कोई अपडेट कर एम्स बना दिया जाए—- सुशील कुमार मोदी , पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा सांसद।
अब प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि दरभंगा में एम्स खुल गया है तो मनसुख मांडवीया जी से अनुरोध है कि मिथिला सहित संपूर्ण बिहार की जनता के भले के लिए आप दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द से जल्द करवा ही दीजिए —- संजय झा जल संसाधन मंत्री ,बिहार

Author: janhitvoice

