Nalanda: प्यार में मिला धोखा तो धरने पर बैठी युवती, जी हां यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि असलियत में ऐसा हुआ है। खास बात यह है कि लड़की अपने जिद पर अड़ी है और अपने प्यार को पाने के लिए 5 दोनों से अपने प्रेमिका करके घर के सामने धरने पर बैठ गई है। वही युवती का प्रेमी मौके से फरार बताया जा रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला वेन गांव का है जहां बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार का पैतृक घर भी है। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे अपने घर बुलाया लेकिन जब वह उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक धरने पर बैठी अंजनी कुमारी की शादी बीते 3 जून को इस्लामपुर के मिल्की माहुवारी गांव निवासी रोशन कुमार से हुई थी। शादी के बाद अंजनी कुमारी अपने ससुराल चली गई थी लेकिन उसका प्रेमी सिंटू कुमार उससे फोन पर लगातार संपर्क में था। पीड़ित युवती के मुताबिक उसका प्रेमी सिंटू कुमार अपने पति का घर छोड़कर अपने पास बुलाया और शादी करने का झांसा दिया लेकिन जब वह उसके घर पहुंची तो वह उसे पहचानने से भी इंकार कर दिया और फिर अपने घर से फरार हो गया बताया जाता है कि फरार सिंटू गुजरात चला गया है। जिसके कारण अंजनी कुमारी मुसीबत में फंस गई है। अंजनी कुमारी की हालत अपना घर के न घाट की वाली हो गई है। उसके पास अब पैसे भी नहीं बचे हैं। ऐसे में आसपास के गांव वाले उसे खाना पानी दे रहे हैं लेकिन अंजनी अभी भी धरने पर बैठी है जिसके कारण इलाके में इस अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चा की खूब हो रही है। आपको बताते चले की अंजनी कुमारी और सिंटू कुमार दोनों एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम संबंध लंबे समय से चल रहा था लेकिन अंजनी कुमार के घरवालों ने उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी थी।