Site icon Janhit Voice

पूर्व मध्य रेलवे में कई डीआरएम का तबादला

हाजीपुर
पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत कई डीआरएम का तबादला किया गया है इसके तहत दानापुर सोनपुर और समस्तीपुर के डीआरएम का तबादला किया गया है पूर्व मध्य रेल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है इसके मुताबिक जयंत कुमार चौधरी दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम बनाए गए हैं। विवेक सूद सोनपुर रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे वही विनय श्रीवास्तव समस्तीपुर रेल मंडल के नए डीएम बनाए गए।

Author: janhitvoice

Exit mobile version