हाजीपुर 16.07.23 – पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत कई डीआरएम का तबादला किया गया है इसके तहत दानापुर सोनपुर और समस्तीपुर के डीआरएम का तबादला किया गया है पूर्व मध्य रेल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है इसके मुताबिक जयंत कुमार चौधरी दानापुर रेल मंडल के नए डीआरएम बनाए गए हैं। विवेक सूद सोनपुर रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे वही विनय श्रीवास्तव समस्तीपुर रेल मंडल के नए डीएम बनाए गए।