December 25, 2024 10:14 am

पुलिस टीम पर उपद्रवी तत्वों ने किया हमला, गिरफ्तार गांजा तस्कर को जबरन भगाया

पुलिस टीम पर उपद्रवी तत्वों ने किया हमला,

दरभंगा: बिहार में नशा के खिलाफ सरकार भले ही सख्त होने का दावा कर रही है, लेकिन नशाखोरी करने वालों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण दरभंगा जिले में देखने को मिला है ,जहां देर रात एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं उग्र ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और जमकर बवाल कर काटा। वही इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने गिरफ्तार कर ले जा रहे गांजा तस्कर को जबरन पुलिस वाहन से उतारकर उसे भगा दिया। जिसके चलते पुलिस बैक फुट पर चली गई और पुलिस टीम को मौके से बेरंग लौटना पड़ा। हालांकि जब इसकी सूचना आसपास में गस्ती कर रहे अन्य पुलिस कर्मियों को लगी तो पुलिस गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पुलिस ने मौके से तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस की टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के दो रिश्तेदारों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। एक जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल पुलिस की टीम जिले के बहादुरपुर थाना के डरहार स्थित बंबईया चौक पर गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया था। बताया जाता है कि इसी दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उपद्रवी तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और गांजा तस्कर को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आशीष राज के मुताबिक पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला किया और गांजा तस्कर के आरोपी को भगा दिया।उन्होंने बताया कि इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो पुलिस के पास है और इस वीडियो के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। उधर ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस गांजा बेचने के आरोप में एक दुकानदार को पकड़ा था और उसके साथ मारपीट की जा रही थी जिसके कारण ग्रामीण उग्र हो गए। इसी कारण पुलिस और पब्लिक में नोक झोंक हुई।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल