December 23, 2024 9:50 pm

पाकिस्तान के पूर्व PM को 3 साल जेल की सजा; इमरान खान गिरफ्तार किए गए ।

पाकिस्तान के पूर्व PM को 3 साल जेल की सजा; इमरान खान गिरफ्तार किए गए । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं. अब इमरान खान को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई. वहीं खबर यह भी आ रही है कि, सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तान की जियो न्यूज ने इमरान खान के गिरफ्तार होने पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है. हालांकि, पहले यह माना जा रहा था कि सजा मिलने के बाद इमरान खान गिरफ्तार नहीं होंगे, उन्हें अदालत से सजा के साथ जमानत भी दे दी जाएगी। फिलहाल, तीन साल की सजा होने के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य भी हो गए हैं। हालांकि इमरान खान के पास इस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका है।

बताया जा रहा है कि, इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहते भ्रष्टाचार का आरोप है. आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शक्ति का दुरुपयोग किया और इस दौरान उन्होने बेहद कीमती सरकारी उपहार गलत तरीके से खरीदे और बेचे. इधर इस मामले में जब अदालत ने सुनवाई की तो इमरान खान को दोषी पाया और इसके बाद सजा सुना दी. बताया जाता है कि, इमरान खान की तरफ से पेश वकील ने अदालत के फैसले का विरोध किया है. वकील का कहना है कि अदालत ने पक्षपात किया है.

बहराल, अब पाकिस्तान में डर इस बात का है कि इमरान खान को सजा होने और उनकी गिरफ्तारी के बाद कहीं बवाल न खड़ा हो जाए. मसलन पाकिस्तान में एक बार फिर बवाल बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। धयान रहे कि, इससे पहले जब भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। तब पूरे पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने जबरदस्त बवाल काटा था. पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई थी.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल