एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 229 रन से हरा दिया। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.
इस जीत से भारतीय फैंस काफी उत्साहित हुए और हर जगह जश्न का माहौल बन गया. कोलंबो में जो लोग मैच देखने गए थे उनकी तो देर रात तक जश्न चली भारत में भी जो लोग टीवी सोशल मीडिया और अप पर मैच देख रहे थे उन्होंने भी यस मनाया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी. आमतौर पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए लोग काफी रोमांचित रहते हैं और कल भी यही रोमांच देखने को मिला किंग कोहली के शतक और केएल राहुल के शतक ने इस जीत में चार चांद लगा दिया.
बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया 228 रन से जीत गई। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
भारत-पाकिस्तान के मैच पर पहले से ही बारिश का साया था। रविवार को बारिश ने खलल भी डाला। मौसम को देखते हुए मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था.

Author: janhitvoice

