Site icon Janhit Voice

पटना हाईकोर्ट – नए जज के रूप में न्यायधीश विपुल मनुभाई पंचोली ने शपथ ले ली

नए जज के रूप में जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली ने लिया शपथ, राजभवन में साढ़े 9 बजे संपन्न हुआ कार्यक्रम

पटना हाईकोर्ट के नए न्यायाधीश ने ली शपथ, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ.
गुजरात हाईकोर्ट से तबादला होकर पटना हाईकोर्ट पहुंचे न्यायधीश विपुल मनुभाई पंचोली ने शपथ ले ली है.राजभवन के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें शपथ दिलाई.इस शपथ ग्रहण के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी,विधि मंत्री शमीम अहमद ,परिवहन मंत्री शीला मंडल,पटना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस,अन्य न्यायधीश ,महाधिवक्ता,एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.

गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली आज पटना हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ लिए. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे संपन्न हुआ.

Author: janhitvoice

Exit mobile version