April 4, 2025 3:02 am

पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मंडी मारूफ गंज इलाके में किराना दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मालसलामी थाना SI

राजधानी पटना में लगातार हत्याओं का दौर जारी है। मामला है पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मंडी मारूफ गंज इलाके का। जहां अपराधियों ने किराना दुकान के कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर दी है। वही हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छान बीन की। साथ ही पुलिस आस पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खघाल रही है। वही पुलिस ने मृतक की पहचान चुटकियां बाजार इलाके का रहने वाला 24 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में किया। अंकित की हत्या किसने और क्यों की है यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। बताया जाता है की अंकित मारूफ गंज मंडी के किराना दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करता था और प्रतिदिन दिन की तरह मारूफ गंज मंडी से काम पूरा कर घर लौट रहा था की रात के सन्नाटे में अपराधियों ने अंकित पर तावड़ तोड़ फायरिंग कर दिया।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर अंकित के घर नहीं लौटने पर परिजन पूरे रात उसका इंतजार किया ,तो सुबह पता चला की किसी ने अंकित को गोलीमार कर हत्या कर दिया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

शतीश शर्मा कुशवाहा (मालसलामी थाना के SI)

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल