Janhit Voice

पटना में फिर शुरू हुआ पोस्टर वार- पोस्टर के माध्यम से केंद्र सरकार पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन अलग-अलग तरीके से केंद्र पर निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी और जेडीयू कार्यकर्ता लगातार पोस्टर वार कर रहे हैं. कभी जांच एजेंसियों को लेकर तो कभी महंगाई के मुद्दे पर पोस्टर वार जारी है. पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर महंगाई के मुद्दे पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को महंगाई मैन बताया गया है.

PM को धृतराष्ट्र तो राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया.मणिपुर की घटना को लेकर पोस्टर के माध्यम से हमला.बिहार कांग्रेस के तमाम नेताओं को दी गई पोस्टर में जगह.
हालांकि पोस्टर किसी नेता की ओर से नहीं बल्कि एक आम महिला की ओर से लगाया गया है. लगाने वाली महिला का नाम एकता यादव है. पोस्टर के नीचे लिखा गया है ‘दिल से लालूवादी’. वहीं पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है ‘महंगाई से त्रस्त एक आम महिला’. पोस्टर के जरिए यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि जिस तरह से सब्जियों और बाकी चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही उससे आम महिलाएं कितना परेशान हैं.


इस पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाई गई है तो वहीं तस्वीर में पीएम मोदी भी दिख रहे है. पोस्टर के बीच में सब्जी एवं अनाजों के दामों को दर्शाया गया है. पोस्टर में कीमतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देख रहे हैं. पोस्टर में सबसे बोल्ड अक्षर में लिखा गया है- ‘एक अकेला देश की गृहणियों पर भारी’.

Author: janhitvoice

Exit mobile version