April 4, 2025 1:51 pm

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:39 Ias और 24 Pcs अधिकारियों का तबादला, यहां पढ़ें किसे-कहां भेजा गया

Seven deputy commissioners among 39 IAS officers shifted in Punjab

पंजाब सचिवालय।
– फोटो : फाइल

विस्तार

पंजाब सरकार ने रविवार देर रात को 39 आईएएस, 24 पीसीएस अधिकारियों समेत 64 अफसरों का तबादला कर दिया। आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार को एनआरआई मामले का प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सुमेर सिंह गुर्जर को शिकायत निवारण का प्रिंसिपल सेक्रेटरी और अजय शर्मा को स्थानीय निकाय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

अलकनंदा दयाल को सेक्रेटरी राजस्व एवं पुनर्वास, श्रुति सिंह को सचिव राजस्व एवं पुनर्वास नियुक्त करते हुए पंजाब भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गगनदीप सिंह बराड़ को सचिव स्वतंत्रता सेनानी, तनु कश्यप को सचिव गृह मामले एवं न्याय लगाते हुए पंजाब भवन नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

दलजीत सिंह मांगट को कमिश्नर फिरोजपुर डिवीजन फिरोजपुर लगाते हुए सेक्रेटरी लोकपाल का अतिरिक्त प्रभार, रूपांजलि कार्तिक को स्पेशल सेक्रेटरी स्कूल शिक्षा, राजीव पराशर को सेक्रेटरी राज्य चुनाव आयोग पंजाब नियुक्त करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब फाइनेंसियल कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार, रामवीर को सेक्रेटरी पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग नियुक्त करते हुए सेक्रेटरी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।

Source link

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल