Site icon Janhit Voice

नीतीश कुमार : मेरी पहल के बाद विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन बना है

PATNA: अपने सहयोगी मंत्री विजय चौधरी का हाल-चाल लेने के बाद सीएम नीतीश लोहिया चक्र और मरीन ड्राइव के निर्माण कार्य़ के निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे.सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पहल के बाद विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन बना है और इसकी दो बैठकें हो चुकी है और तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए वे 31 अगस्त को मुंबई जा रहें हैं,वहां एक सितंबर को बैठक होनी है.इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.कौन कहां से चुनाव लड़ेगा,इसका फैसला होना है.वहीं बीजेपी द्वारा कटाक्ष किए जाने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नही है .इसलिए बीजेपी के सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य को लेकर कहा कि उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया है और काम को जल्दी किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इस साल इसको कंप्लीट कर देना है. सरकारी बिल्डिंग को हटाकर नया बिल्डिंग बनेगा.

Author: janhitvoice

Exit mobile version