NALANDA: नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन.नालंदा महाविहार को प्राचीन भारत में पढ़ाई के लिए सबसे महान केंद्रों में से एक माना जाता था. अब इससे 12 किमी दूर एक नया कैंपस बनाया गया है.स्टडी सेंटर्स के लिए खुले हुए कमरे, छोटे-छोटे क्लासरूम जिसमें स्टूडेंट-टीचर रेशियो 1:8 का और स्टूडेंट्स के लिए बोतल के आकार का बाजार बनकर तैयार हो रहा है. दरअसल, नालंदा यूनिवर्सिटी का नया कैंपस नालंदा के खंडहरों से 12 किमी दूर स्थित है, जिस पर राजगीर शहर में पिछले 4 सालों से काम चल रहा है. राजगीर शहर बिहार की राजधानी पटना से 100 किमी दूर स्थित है.
CM नीतीश कुमार ने NOU के नए कैंपस का किया उद्घाटन.10 एकड़ की भूमि पर बना है NOU का नया कैंपस.116.65 करोड़ की लागत से बना है NOU का नया कैंपस.NOU को 36 साल बाद मिला अपना कैंपस
बताते चले 1 मार्च 1987 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। तत्काल यह विवि पटना के विस्कोमान भवन में चल रहा है. स्थापना के 36 साल बाद नालंदा विश्वविद्यालय का कार्यालय नालंदा में शुरू हो गया है. नवनिर्मित परिसर में प्रशासनिक भवन एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रोवीसी बंगला, प्रोफेसर एवं स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल का निर्माण किया गया है।इसके प्रशासनिक भवन का लुक नालंदा महाविहार के लुक जैसा बाया गया है. नालंदा में भवन का उद्घाटन होने के बाद पटना में में विश्वविद्यालय की शाखा कार्य करती रहेगी.


Author: janhitvoice

