April 9, 2025 11:16 am

नीतीश कुमार का आज दिल्ली दौरा है

सीएम नीतीश कुमार का आज दिल्ली दौरा है.वे दोपहर में दिल्ली पहुंच रहें हैं.दिल्ली में पूर्व पीएम स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल जाकर श्रद्धांजलि देगें और फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.आज अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है.इस अवसर पर नीतीश कुमार उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही 31 अगस्त को होनेवाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठके की तैयारी को लेकर भी चर्चा करेंगे. स्व अटबिहारी वाजपेयी की सरकार में बिहार के सीएम नीतीश कुमार रेल एवं कृषि जैसे अहम विभाग के मंत्री रहे चुकें हैं.बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन का चेहरा नीतीश कुमार को बनाए जाने के पीछे अटल बिहारी वाजपेयी का अहम भूमिका थी.यही वजह है कि बीजेपी से अलग होने के बाद भी स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ नीतीश कुमार करते रहतें हैं.वाजपेयी से लगाव की वजह से ही वे आज दिल्ली जाकर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जा रहें हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी आज नीतीश कुमार की मुलाकात अहम मानी जा रही है.जन्मदिन के बहाने हो रही इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर खास रणनीति पर चर्चा हो सकती है.31 अगस्त को मुंबई मे होनेवाली I.N.D.I.A गठबंधन के एजेंडो को लेकर भी चर्चा हो सकती है.इस बैठक में गठबंधन का संयोजक और सीटों पर चर्चा होने की संभावना है.इसलिए ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल