April 4, 2025 7:31 pm

नीतीश कुमार एक्शन में: अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचने से कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए

नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. आज अचानक वो पटना स्थित अपनी पार्टी जदयू के कार्यालय पहुंच गए. और फिर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के चैंबर में बैठकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा चर्चा की.नीतीश कुमार के अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचने से कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए.

आपको बता दें सोमवार को भी नीतीश कुमार का पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात का दौर जारी रहेगा. कल वो जदयू के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. जिसके लिए पार्टी के 243 नेताओं को आमंत्रण भेजा चुका है.

जब नीतीश ने पहले पार्टी विधायकों, विधानस परिषद के सदस्यों और फिर पार्टी के सांसदों वन टू वन बातचीत की थी. और सभी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

शनिवार को हुई बैठक में सीएम नीतीश ने पार्टी पदाधिकारियों को संदेश दिया कि मजबूती के साथ हमें लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ना हैं, और इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बेहतर समन्वय बनाकर चलना है. साथ ही प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है.

साथ ही कहा कि बीजेपी के फैलाए भ को दूर करने के लिए जनता के बीच जाएं. सीएम नीतीश पहले हैं.. कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है. और शायद इसीलिए वो पार्टी की लाइन-लेंथ को सुधारने में जुट गए हैं. और एक के बाद एक मैराथन बैठक कर रहे हैं.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल