अफसरशाही से महागठबंधन के घटक दल परेशान हो गए हैं अभी हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा तुगलकी फरमान से इसमें परेशानी की और बढ़ोतरी हो गई अब सरकार को तय करना लाजमी हो गया है कि सरकार को चलाने वाले अफसर रहा है या उनके मंत्रिमंडल अभी तक शिक्षा मंत्री और उनके अफसर के बीच का तनाव घटता नहीं दिख रहा
सीपीआई विधायक अजय कुमार का बयान
सरकार पर ब्यूरोक्रेट्स हावी हैं
शिक्षकों के खिलाफ निकाले जा रहे आदेश इसी का परिणाम
ये बर्दास्त नहीं किया जाएगा
इसी सप्ताह होगी सर्वदलीय बैठक
बैठक में शिक्षकों के सभी मुद्दे उठाए जाएंगे

Author: janhitvoice

