Janhit Voice

नित्यानंद राय का हमला… BJP के खिलाफ महागठबंधन का मुकदमा झूठा,दमनकारी नीति का सहारा ले रही सरकार…

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि बिहार के युवाओं, महिलाओं, किसानो, छात्रों और शिक्षकों के हक़ की आवाज उठाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूरता के साथ लाठियां चलवा कर रोकने की असफल कोशिश करने के बाद नीतीश-तेजस्वी की निरंकुश सरकार अब भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर सत्ता का दुरूपयोग कर गलत और बेबुनियाद मुकदमे लगा रही है.

नित्यानंद राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि नीतीश-तेजस्वी गाँठ बाँध कर रख लें कि भाजपा कार्यकर्ता न तो इस बर्बर और निरंकुश सरकार की लाठियों से पीछे हटने वाले हैं और न ही इनके द्वारा लगाये झूठे मुकदमों से रुकने वाले हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version