पटना (बिहार) खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है। यहां बच्चों से भरी नाव में पलट गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 16 बच्चे लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट पर हादसा हुआ है। बताया गया कि नाव पर 33 बच्चे मौजूद थे। लेकिन नदी में यह नाव पलट गई। जिसमें 17 बच्चों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली है। लेकिन अब भी 16 बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।