Site icon Janhit Voice

नाव पलटने की दुर्घटना- मुजफ्फरपुर में बचाव कार्य जारी

बिहार: मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है.

मुजफ्फरपुर में कल नाव पलटने की दुर्घटना आई थी जिसमें अभी भी 12 लोग लापता हैं.

CO गायघाट राघवेन्द्र नागवाल ने कहा, “SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।  खोज अभियान में कोई सफलता नहीं मिली है। कुल 12 लोग लापता हैं.”

नाव हादसे के शिकार 4 साल के अजमत का पागाडीह स्कूल के निकट नदी के किनारे मिला शव…अन्य की तलाश जारी.

बच्चों को बचाने में डूब गया पिंटू सहनी. पिंटू के परिवार में सभी का रो रोकर हुआ बुरा हाल.

Author: janhitvoice

Exit mobile version