April 10, 2025 2:19 pm

नालंदा- 8 साइबर ठगों के पास से लाखों रुपये के साथ कई दस्तावेज भी बरामद

फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले 8 साइबर ठगों को पुलिस ने पटना से धर-दबोचा है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये, 24 मोबाइल, 3 लैपटॉप और 62 सिमकार्ड, फिंगर क्लोन मशीन के साथ कई दस्तावेज भी बरामद किया गया है।

इस पूरे मामले में नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के कृषि और कल्याण मंत्रालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर नालंदा के नगरनौसा, चंडी सहित अन्य जगह के 8 लोगों से ठगी किया गया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा बिहारशरीफ के साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया।

मामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल के डीएसपी ज्योति शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । टीम द्वारा पटना के गर्दनीबाग के अलकापुरी इलाके में छापेमारी की गई, जहां से 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया और इन लोगों के पास से फिंगर क्लोन मशीन, रबर का फिंगर क्लोन, 7 लाख 25 हजार नगद, 24 मोबाइल फोन के अलावा कई दस्तावेज को बरामद किया गया है। पकड़ा गए सभी आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल