Site icon Janhit Voice

नालंदा- वार्ड पार्षद की गोली मार हत्या

नालंदा के वार्ड पार्षद की गोली मार हत्या कर दी गई है.हत्या की यह वारदात हरनौत के वार्ड संख्या 17 का पार्षद के साथ हुई है.

मृतक का नाम रौशन पासवान है ,जो हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्य-17 का पार्षद था.मृतक रौशन के परिजने ने बताया की वो अपने गॉव नियामतपुर से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ के लिए निकला था. भागण विगहा ओपी क्षेत्र के शंकर बसेरा होटल के पास अज्ञात लोगों ने 2 गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई ।

इस मामले में सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया कि भागण विगहा ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति जख्मी हालत में गिरा हुआ है ,जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस परिवार के सदस्य से जानकारी ले रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।आरोपी की शिनाख्त कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Author: janhitvoice

Exit mobile version