छपरा (सारण) सारण जिला के मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर उत्तर व छपरा सीवान मुख्य मार्ग पे वर्णवार से तीन किलोमीटर दक्षिण और कोपा से पांच किलोमीटर पश्चिम दिशा ग्राम रसीदपुर में स्थित यह मंदिर आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह मंदिर रामयादी बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर की विशेषता यह है की किसी व्यक्ति को अगर जहरीला से जहरीला सांप काट ले और आप जल्द से जल्द बाबा के दरबार में लाऐ यहाँ के ग्रामीण बाबा मंदिर की मिट्टी खिला कर पीपल के पत्ते से आपका सारा विष खिंच लेते हैं। लेकिन याद रहे बिना किसी झाड फूक उपचार कराये हुए ही लोग ठीक होते हैं लेकिन सांप के काटने के तुरंत बाद ही लाना पड़ता है। यही विश्वास ही तो परमात्मा के होने का प्रतीक है। हम सब भाग्यशाली हैं। जो बाबा के बहुत नजदीक है। जनहित voice इन बातों का वैज्ञानिक आधार नहीं होने के कारण सलाह देती है कि सांप काटने पर आप सरकारी अस्पताल ही जाएं । हर साल के सावन की नागपंचमी को यहाँ बहुत संख्या में लोग दुध लावा लाकर चढाते है। और बाबा स्थान की मिट्टी प्रसाद के रुप में घर के सभी सदस्यों को खिलाते है। और बाबा से सांप के जहर से बचाने के लिए प्रार्थना करते हैं। इस बार रामयादी बाबा का मेला 21 अगस्त यानि आज सोमवार को है।