बालू माफियाओं ने प्रशिक्षु दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा.SI गंभीर रूप से जख्मी.पुलिस ने दो बालू माफियाओं को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त
थाली थाना के कोरियाना गांव का मामला.
पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए दो बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है और दो ट्रैक्टर जो बालू से लदे हुए थे उनको भी अपनी हिरासत में ले लिया. पाली थाना के कोरियाला गांव का यह पूरा मामला है

Author: janhitvoice

