April 11, 2025 3:08 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. कई जगहों पर बीजेपी द्वारा आज रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

???? आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं पीएम मोदी, देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

???? 17 सितंबर, 1950 को हुआ था पीएम मोदी का जन्म।

???? उपराष्ट्रपति धनखड़ नए संसद भवन पर आज फहराएंगे तिरंगा, सोमवार से शुरू होगा विशेष सत्र

???? आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे। इसे लगभग 5400 करोड़ रुपए में बनाया गया है। यह भारत मंडपम से भी बड़ा कन्वेंशन सेंटर है।

???? पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार हुनरमंद लोगों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है।

???? देश में खुलेंगे 23 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया एलान

???? केंद्र में 25-30 साल तक भाजपा सरकार चाहता है संघ, कहा- अपनी सांस्कृतिक पहचान पर खड़ा हो रहा भारत

???? संसद के विशेष सत्र की पूर्व संध्या पर होगी सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के नेताओं से विचार-विमर्श करेगी सरकार

???? आरएसएस के सह-सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य बोले- देश के दो नाम ठीक नहीं, भारत ही कहा जाना चाहिए

???? 14 पत्रकारों के बहिष्कार और सनातन धर्म को लेकर स्मृति इरानी ने कांग्रेस को घेरा

???? आज हैदराबाद में कांग्रेस विजय रैली निकालेगी। इस दौरान पार्टी तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों की घोषणा भी करेगी।

???? सनातन धर्म के अपमान की राजनीति, द्रमुक नेताओं के बयानों ने I.N.D.I.A के लिए खड़ी की बड़ी मुसीबत

???? सनातन पर टिप्पणी से पहले मंत्री पद का दायित्व समझें उदयनिधि, निर्मला सीतारमण की द्रमुक नेता को दो टूक

???? बारामूला एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना इनकी मदद कर रही थी

???? केरल में निपाह मरीजों के संपर्क में आए 1008 लोग, सभी को आइसोलेशन में रखा गया

???? जल्द शुरू होगी स्लीपर कोच वाली वंदे भारत।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल