December 24, 2024 7:24 am

दुर्लंभ बॉम्बे ब्लड ग्रुप का दो यूनिट ब्लड हवाई जहाज से मुंबई से पटना माँ ब्लड सेंटर आया

PATNA AIIMS: अभी अभी दुर्लंभ ओ पॉजिटिव बॉम्बे ब्लड ग्रुप का दो यूनिट ब्लड हवाई जहाज से मुंबई से पटना माँ ब्लड सेंटर आया ! और रोगी के अटैंडेंट जिशान जी को दोनों यूनिट ब्लड दे दिया गया है !
Aiims पटना में भर्ती रोहतास की डेंगू पीड़ित14 वर्षिया अलिशा परवीन जी जिसका हिमोग्लोबिन 3 ग्राम है आज उसको चढाया जायेगा!
अद्भुत सेवा कार्य को अंजाम देने वाले
मुंबई के LifeBlood Council के श्री विनय शेट्टी जी के अद्भुत सेवा के जरीए Sion Blood Centre, Mumbai और Kai Wamanrao Oak Blood Centre, Thane के सौजन्य से दूर्लभ ब्लड उपलब्ध कराया गया है !

आपको बता दें कि डेंगू से संक्रमित 14 वर्षीय एक युवती पटना के एम्स में भर्ती की गई है जिनको ब्लड की आवश्यकता है और उनका ब्लड ग्रुप बॉम्बे ब्लड ग्रुप है. इस संबंध में एम्स के डायरेक्टर ने मां ब्लड सेंटर को पत्र लिखकर परिस्थिति के बारे में अवगत कराया और ब्लड डोनर की खोज में सहायता करने के लिए कहा था.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल