Site icon Janhit Voice

दिनदहाड़े 13 राउंड चली गोली,बालबाल बचे पार्षद के भाई। खेतान मार्केट, पटना

पटना के सबसे ब्यस्तम वाला इलाका आज सुबह सुबह खेतान सुपर मार्केट दहल गया।
पटना के वार्ड नंबर 39 के वार्ड पार्षद के बड़े भाई के ऊपर जानलेवा हमला हुआ।
बताया जा रहा है की रोज की तरह अनिल यादव खेतान सुपर मार्केट के समीप चाय पीने के लिए बैठे हुए थे।
करीब 8.35am के समय दो बाइक पर चार लोग सवार अनिल यादव के ऊपर गोलियां की बौछार कर भागते निकले।
पर अनिल यादव बाल बाल बचाव करते हुए मोबाइल फेक कर जान बचाने की कोशिश किया।

https://janhitvoice.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230624-WA0017.mp4
Author: janhitvoice

Exit mobile version