December 25, 2024 9:30 pm

दिनदहाड़े एक मछली व्यवसायी की हत्या-गांधी चौक को पूरी तरह से जाम

गांधी चौक को पूरी तरह से जाम

HAJIPUR:दिनदहाड़े एक मछली व्यवसायी की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी। घटना हाजीपुर के महिला कॉलेज के पास की है. शुक्रवार सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मछली खरीदने पहुंचे थे. व्यवसायी से खरीदारी की बात का मछलियों का वजन करवाने लगे। जैसे ही व्यवसाई मछलियों का वजन करना शुरु किया था। वैसे ही अपराधी ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. गोली लगने से घायल हुए मछली करोबारी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. उसके परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.  इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. गुस्साए लोगों ने हाजीपुर रोड को जाम कर दिया और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

गुस्साए लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस उन्हें पकड़ तक नहीं पाई. लोगों ने कहा कि हाजीपुर अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. गुस्साए लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है. इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. वरीय अधिकारी ने लोगों को हत्यारे की गिरफ्तारी कर आश्वासन दिया.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल