Patna : दारू, बालू और ताड़ी पर प्रतिबंध लगने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान महादलित के लोगों को हुआ है -जीतन राम मांझी
भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जो दारू ,बालू और ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को जो हटाएगा उसी को आप लोग वोट दीजिएगा। यह बात उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पतेड़ मंगरा गांव में अपने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि दारू, बालू और ताड़ी पर लगे प्रतिबंध से सबसे ज्यादा अगर नुकसान हुआ है वह महादलित के लोगों को। यह लोग समाज के काफी पिछड़े लोग हैं ।बालू बंद होने के कारण मल्लाह और उस पर काम करने वाले दैनिक मजदूर के रुप में महादलित के लोग आज रोजगार के बिना भूखमरी की स्थिति में है बिहार में रोजगार के नाम पे कोई कल कारखाना नहीं है।
हमारे समाज के पिछड़े लोग जो तार के पेड़ से ताड़ी निकाल कर अपना जीवन यापन कई पीढियां से करते आ रहे हैं आज राज सरकार की तानाशाही नीति के कारण उनकी रोजी-रोटी भी छिन गई है।