Site icon Janhit Voice

उदयनिधि के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनका बयान देखे नहीं है।

Patna – इंडिया के नाम को बदलने की साजिश पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वोट फॉर इंडिया, अब इंडिया नाम से यह डरे हुए क्यों हैं । यह सब दिखाता है कि मोदी जी इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं । अब तक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, पासपोर्ट पर देखिएगा तो इंडिया का जिक्र है पासपोर्ट और आधार कार्ड पर हर जगह पर इंडिया का नाम है जो संविधान का किताब है उसे पर भी इंडिया है हिंदी में भारत है प्रधानमंत्री जी को इंडिया नाम से आपत्ति है तो भारत नाम से भी आपत्ति होनी चाहिए यह लोग डरे हुए हैं कुछ दिन पहले तक वोट फॉर इंडिया वोट फॉर इंडिया बोलते थे अब जो है इंडिया के नाम छुपा करके भारत रखते हैं क्योंकि भारत और इंडिया में क्या अंतर है भारत ही इंडिया है और इंडिया ही भारत है बस एक अंग्रेजी में है और एक हिंदी में है इसमें तो कोई अलग बात है नहीं है यह लोग पूरी तरह से घबराहट में निर्णय ले रहे हैं यह लोग जो जहाज खरीदे हैं उसमें भी बड़ा-बड़ा इंडिया लिखा हुआ है हर जगह से नाम हटाना पड़ेगा एक राज्य का खर्चा जितना नाम बदलने में यह कर रहे हैं वह एक राज खरदा जाएगा और पहले भी जो स्कीम था मेकिंग इंडिया स्टार्टअप इंडिया साइनिंग इंडिया स्किल इंडिया स्टैंड अप इंडिया यह सब का क्या होगा फिर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री के बिहार आने से हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा बिगड़ेगा तो बीजेपी का।

Author: janhitvoice

Exit mobile version