तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से उनकी बातचीत काफी अच्छी और काफी पॉजिटिव थी. बिहार को लेकर पहले भी उनका रूख पॉजिटिव रहा है, कई सालों से जो प्रोजेक्ट अटके हुए थे, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर वाला हो, डोभी से पटना वाला हो और जो हाजीपुर से छपरा जाता है. जो भी पुराने प्रोजेक्ट 11-12 से फंसे हुए थे और भी कई चीजों पर बात हुई. कैमूर में आए थे तो हमलोगों ने मांग की थी की जो गोरखपुर से बक्सर एक्सप्रेसवे आ रहा है उसको भागलपुर तक कर दिया जाए. प्रधानमंत्री ने भी अनाउंस किया है. गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी एक एक्सप्रेसवे जाना है, जो एक्सप्रेसवे बिहार से होकर ही जाना है तो हमने इसकी भी मांग की है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से उनकी बातचीत काफी अच्छी और काफी पॉजिटिव
