April 10, 2025 8:22 pm

तेजस्वी यादव के बीजेपी बिहार को बदनाम बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम करती है. वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दारोगा और पत्रकार की हत्या हुई है.

इसे झुठलाया नहीं जा सकता है. बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से फिरौती मांगी गई. कुछ दिन पहले बालू घाट पर सरेआम एके 47 से हत्या की गई. क्या बिहार की जनता क्राइम डेटा देखेगी ? बिहार में कहीं दंगे हो रहे हैं और अराजकता की स्थिति है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि नीतीश बाबू का मुंगेरीलाल का हसीन सपना बिहार के लिए एक दुस्वप्न बन गया है, अराजकता का राज हो गया है. हत्याओं का अंतहीन सिलसिला शुरू हो गया है, इंस्पेक्टर, पत्रकार और विधायक सभी जंगलराज का दंश झेल रहे हैं.’

वहीं, जारी वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली आते हैं और विरोधी एकता की चर्चा और चिंता करते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार को नहीं माफ करेगी. नीतीश कुमार का उदय ही जंगलराज को खत्म करने के लिए हुआ था. आप इसलिए सीएम की कुर्सी पर बैठे थे.

2010 तक आपने खत्म भी किया था, लेकिन आज राजधर्म भूल चुके हैं, जिसके लिए बिहार की जनता ने आपको बिहार का सीएम बनाया था, आज वो आपसे निराश है.

वहीं, 2024 चुनाव के लिए नीतीश की तैयारी पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो सत्ता छोड़ देनी चाहिए या किसी को सौंप देनी चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार एक दिन भी सत्ता छोड़ नहीं सकते हैं.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

APOLLO DENTAL

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल

WhatsApp us