एक बार फिर तबादलों का दौर चल रहा है. तीन दिन पहले दो चर्चित आईपीएस और बिहार पुलिस सेवा के 64 अफसरों का ट्रांसफर हुआ था. अब नया आदेश सामान्य प्रशासन विभाग का है. जानिए, कहां-किसे मिली पोस्टिंग.
भारतीय पुलिस सेवा की दो महिला चर्चित अधिकारी काम्या मिश्रा और स्वीटी सेहरावत के साथ बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का तबादला आदेश आने के बाद ही यह साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार अब लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी करेगी. यही हो भी रहा है. शुक्रवार दोपहर बाद बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटी एवं उपसचिव स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया.
भोजपुरी निवासी अनिल कुमार सिंह को बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक कार्यालय में उप मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. वह इससे पहले चकबंदी प्रशिक्षण संस्थान पटना में अनुदेशक की भूमिका निभा रहे थे. मधुबनी निवासी विशाल आनंद को भी बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक कार्यालय में उप मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. वह अभी सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे थे.
पटना निवासी राजीव रंजन कुमार सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. अब तक वह रोहतास सासाराम जिला भू अर्जन पदाधिकारी थे. औरंगाबाद निवासी मोहम्मद इमरान को भी मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वह अब तक सारण जिले में छपरा सदर के अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे थे.
सामान्य प्रशासन विभाग की ही एक अन्य अधिसूचना के अनुसार दरभंगा में बेनीपुर के अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा का पावर बढ़ा दिया गया है. अधिसूचना के अनुसार जिला पदाधिकारी दरभंगा की अनुशंसा के आधार पर सुदीप शंकर झा को बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गई हैं. इसके अलावा उन्हें दरभंगा जिला क्षेत्र के लिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 का प्रयोग करने के लिए भी शक्तियां प्रदान की गई हैं. मतलब, दरभंगा जिला में कहीं भी धारा 144 का प्रयोग करने के लिए बेनीपुर के अपर निर्वाचन पदाधिकारी सुदीप शंकर झा का आदेश काफी होगा.