PATNA : पटना के राजीव नगर की डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर मॉल का सामान चोरी करने का आरोप लगा है.पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात मॉल का समान दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा था.इसी दौरान पिकअप से कुछ लोग पहुंचे और मॉल का समान अपनी गाड़ी में रखने लगे..इस बीच डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और उसक टीम के पुलिसकर्मी भी मॉल का समान उठाकर अपनी जिप्सी में रखने लगे,जिसका विरोध करने पर पुलिसकर्मी फरार हो गए.इसकी पूरी जानकारी राजीवनगर थाना की पुलिस को दी गई,जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है.
जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.उन्हौने मामले में डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला किराएदार और मकान मालिक के बीच का है.पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप की भी जांच की जा रही है.