April 4, 2025 6:56 pm

ट्रैफिक-पटना में 51 जगहों पर लगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स: आज से शुरु हुई सेवा

ट्रैफिक-पटना में सुरक्षा और बढ़ते ट्रैफिक से अब मिलेगा निजात। इसके तहत इमरजेंसी कॉल बॉक्स आज से काम करने लगा। पटना में फिलहाल 51 जगहों पर ये सुविधा दी गई है। इसके तहत इस बॉक्स के हैल्प बटन को दबाने पर दो बीप के बाद सहायता मांगी जा सकती है।

आईसीसीसी में बैठे अधिकारी से आपकी सीधे बात होगी। जो संकट में आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। आप उक्त अधिकारी से अपनी समस्या बता सकते हैं। अधिकारी को आपके लोकेशन की जानकारी बात करते ही हो जाएगी। जानकारी प्राप्त होते ही नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दी जायेगी और वहां से त्वरित सहायता पहुंचाया जाएगा।

पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस सुविधा की शुरुआत की गयी है। साथ ही इमरजेंसी में प्रशासन से मदद मांग सकेंगे। इमरजेंसी कॉल बॉक्स की मदद से लोग किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-प्रशासन से मदद मांग सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों और कर्मियों को भी प्रशिक्षित दिया गया है।

इमरजेंसी कॉल का लिंक सीधे कंट्रोल रूम से हैं। जिसमें तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर सिस्टम लगाए गए हैं। इसके माध्यम सार्वजनिक तरीके से सूचना भेजी जा रही है। ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सकती है।

आज से इसकी शुरुआत हो गई है। इसकी जानकारी और इस पूरे प्रक्रिया की जानकारी पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने दी। ट्रैफिक एसपी ने आईसीसीसी कार्यालय में बैठे बैठे पटना के विभिन्न जगहों के ट्रैफिक को कंट्रोल करके दिखाया। साथ ही कई जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को भी सूचना दी।

आईसीसीसी के सीईओ मोहमद शमशाद ने इमरजेंसी कॉल बॉक्स से कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। जब सीईओ ने कॉल किया तो पुलिस वाले ने कॉल उठाया और मदद मांगते ही 5 मिनट में पुलिस वहां पहुंची।

जेपी गोलंबर, श्याम नंदन तिराहा, आकाशवाणी कार्नर, कारगिल चौक, डाकबंगला चौक, रेलवे कॉलोनी हॉस्पिटल, लंगर टोली, खेतान मार्केट, राजधानी वाटिका, दिनकर चौराहा, बाकरगंज तिराहा, पटेल गोलंबर, एएन कॉलेज, लाल मंदिर (अनिसाबाद), वाल्मी चौक मोड़, एयरपोर्ट गेट नंबर- 2, गांधी मैदान गेट नंबर – 10, जगदेव पथ मोड़, शेखपुरा मोड़, गौरैया मठ, गायत्री मंदिर (कंकड़बाग), काली मंदिर, कुम्हार टोली मोड़, भूतनाथ महावीर मंदिर, हाइकोर्ट मोड़, पटना साहिब स्टेशन, मिलर स्कूल, बुद्धा पार्क मोड़, जीपीओ गोलंबर, आयकर गोलंबर, जमाल रोड, बेऊर मोड़, आइटीआइ दीघा घाट, दीघा. आशियाना मोड़, चिल्ड्रन पार्क, कुर्जी मोड़, अटल पथ, पुलिस लाइन, संतुष्टि गली मोड़, भट्टाचार्य चौक, धनुक मोड़, एग्जीबिशन रोड, कोतवाली थाना, वोल्टास मोड़, अटल पथ गोलंबर और आईसीसीसी बिल्डिंग के नीचे ।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल