Site icon Janhit Voice

जैन धमावलंबियों का दशलक्षण महापर्व आज से शुरू,28 सितंबर को होगा समापन

भागलपुर: भागलपूर जैन धमावलंबियों का दशलक्षण महापर्व आज से शुरू हो गया है इसको लेकर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र चंपापुर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना किए।यह पर्व आज से शुरू होकर 28 सितंबर को संपन्न होगा।आत्मा सुद्धि के लिए इस महापर्व को जैन धर्म में पर्वराज भी कहा गया है।इस महापर्व को लेकर पूरे मंदिर परिसर को सुसज्जित तरीके से सजाया गया है।जैन सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया की यह दसलक्षण महापर्व की शुरुवात आज से हो गई है।आज उत्तम क्षमा धर्म जो सहनशीलता को पैदा करे व क्रोध को पैदा ना होने दे,क्रोध से होने वाले अनार्थों को सोचना है।इसका समापन आगामी 28 सितंबर को होगा।यह महापर्व दस दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा।इस पर्व के दौरान होने वाले प्रवचन के दौरान अहिंसा और सहस्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर साधकों को जानकारी दी जाएगी। अष्ट मंगल द्रव्य,अक्षत आदि पूजन की व्यवस्था मंदिर के द्वारा कराई गई है।अभिषेक के लिए विशेष कलश राजस्थान से मंगाए गए है।इस चंपापुर सिद्ध क्षेत्र में गुजरात,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश समेत बिहार के अलग अलग जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे है।आज के दिन दशलक्षन महापर्व भाद्रपद शुक्लपक्ष पंचमी तिथि से शुरू हो गया है।यह निर्वाण दिवस अनंत चतुर्दशी तक भक्तिभाव के साथ मनाया जायेगा।मुनिराज विश्लय सागर का प्रवचन भी आयोजित किया जाएगा उत्तम क्षमा,मादर्व,आजर्व,सत्य,शौच,संयम, तप, त्याग,अंकिंचन,और ब्रह्मचर्य से दस धर्म अक्षय अविनाशी है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version