January 7, 2025 4:55 am

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा।रिजल्ट जारी – JEE advanced

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंक और स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे. छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि ज्‍वॉइंस सीट अलॉटमेंट प्रोसेस (JoSAA) प्रोसेस 19 जून से शुरू होगा.परीक्षा में उपस्थि हुए छात्र आईआईटी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने 341/360 अंकों के स्कोर के साथ जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की टॉपर महिला भी हैदराबाद जोन से हैं। नयकांति नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है। उनका 298/360 स्कोर है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल