हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति में ये चर्चा तेज हो गई है कि उनका विभाग कौन संभालेगा. माना जा रहा है कि जेडीयू विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) संतोष सुमन की ओर से खाली किए गए विभाग को संभाल सकते हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बारे में महागठबंधन में रायशुमारी का दौर भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रत्नेश सदा को सीएम आवास बुलाया, जहां पर संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद से हाई लेवल मीटिंग हो रही है.