Big Boss OTT में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एल्विश यादव ( यूट्यूबर )ने विनर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। Big Boss शो के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने विनर की ट्रॉफी जीती है। 24 साल के एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई करते हैं।
Big Boss ओटीटी 2 के फाइनल राउंड में दो लोगों में कड़ी टक्कर थी। जो एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान थे। इन दोनों कंटेस्टेंट की लिए ही सबसे ज्यादा वोटिंग भी की गई। सब यही जानना चाहते हैं कि दोनों यूट्यूबर्स में से किसे कितने वोट मिले? तो बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 के एक इंस्टा पेज के अनुसार एल्विश को 21.9 मिलियन तो वहीं अभिषेक मल्हान के लिए 18.7 मिलियन लोगों ने वोट दिया है.

Author: janhitvoice

