January 8, 2025 3:47 am

जातीय गणना में केंद्र सरकार की एंट्री पर सियासी बवाल

केंद्र सरकार की जातीय गणना पर एंट्री करने से बिहार के सभी घटक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां वीडियो इस एंट्री पर तीखे प्रहार कर रही है वहां आरजेडी में भी सवाल खड़े कर दिए बीजेपी के कार्यकर्ता और सांसद भी इस बवाल का जवाब देने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार गाड़ी एक्शन आ रहा है कि बीजेपी जाति गणना पर कहीं भी ईमानदार नहीं रही है.वह सदन में इसका समर्थन करती है और बाहर में विरोध.अब बीजेपी इस मामले में एक्सपोज हो गई है.जातीय गणना से बीजेपी को ऐतराज क्यों है?

Congress एमएलसी समीर कुमार सिंह का बयान की जाति गणना पर बीजेपी की राय कभी एक नहीं रही है.
बीजेपी आरंभ से ही इसके विरोध में रही हैअब स्पष्ट हो गया कि बीजेपी बिहार में जाति गणना नहीं चाहती.बीजेपी पिछड़े तबको के साथ खिलवाड़ करती है.कांग्रेस नेता समीर कुमार सिंह ने यह भी कहा कि BJP सरकार में भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं.स्मृति ईरानी के मंत्रालय में 150 करोड़ का घोटाला हुआ.आवश्यकता है कि BJP की कमी को लोगों के सामने रखा जाए.BJP भ्रष्टाचार पर बात नहीं कर सकती है.BJP को अब उसी के शैली में जवाब देने की जरूरत

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल