जातीय गणना को शुरु कराने के निर्देश को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. जहां जातीय गन्ना पर फैसले पर जीत के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी जश्न मना रहे हैं वही विवादों का भी बोलबाला है. जहां शिक्षा विभाग के के के पाठक ने शिक्षकों को जातीय गणना के कार्य से दूर रहने के लिए पत्र लिखा है ,वही आरजेडी का बयान भी आ गया है आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जातीय गणना में शिक्षक भाग लेंगे या नहीं इसका फैसला सरकार करेगी.शिक्षक नेता आनंद कौशल ने कहा कि ACS केके पाठक को जातीय गणना के मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए।

Author: janhitvoice

