आज सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम सुनवाई होनी है. पटना हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और जातीय गणना पर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने हेतू जल्द सुनवाई की मांग की था क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने जातीय गणना का काम तेजी से पूरा करने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को जारी किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने आज का दिन निर्धारित किया है.अब देखना है सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगाते हुए रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर देती है या फिर कुछ नया फैसला देता है.इस बीच राज्य सरकार भी कोर्ट में अपना पर रखेगी.इसके लिए उसने याचिका दायर होने से पहले ही कैविएट दाखिल की हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही पटना हाईकोर्ट ने इस मामले पर शीघ्र सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश के तहत रोक लगी दी थी ,पर बाद फिर अपने अंतिम फैसले में पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की दलील को मानते हुए जातीय गणना के खिलाफ दायर सभी याचिका को खारिज कर दिया था.पटना हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.