Cricket Score, IND vs AUS WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लंदन के ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं।
IND vs AUS Live: रवींद्र जडेजा आउट
भारत को 142 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। जिस पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विकेट नहीं ले सकते थे, उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को बाहर होती स्पिन पर स्लिप में कैच आउट कराया। जडेजा 51 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और रहाणे के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। रोहित 15 रन, शुभमन 13 रन, पुजारा 14 रन, विराट 14 रन बनाकर पहले ही पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन बनाने हैं।
IND vs AUS Live: रहाणे-जडेजा ने संभाली पारी
71 पर चार विकेट गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली है। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 48 रन और रहाणे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Author: janhitvoice

