वैशाली (हाजीपुर शहर) के वार्ड संख्या 36 के दर्जनों मोहल्ला निवासियों ने मोहल्ला में बारिश का पानी का जलभराव की निकासी को लेकर आज सुबह से ही हाजीपुर जढुआ मुख्य मार्ग पर बांस,बल्ला से घेरकर, टायर जलाकर जाम कर दिया। वे लोग मोहल्ला से पानी की निकासी की मांग कर रहे है। सड़क जाम के कारण दर्जनों वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। आक्रोशित मोहल्ला वासियों कहना है कि बीते दो माह से मोहल्ला में बारिश का पानी लगा हुआ है ।
जलजमाव के कारण लोग खाना चौकी पर बना रहा है,बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है,पानी से होकर आना जाना हो रहा है। बीमारी फैल रही है,कितने लोग डेंगू बीमारी से बीमार हो गए है,सांप,बिच्छू से भयभीत है। लोगो का कहना है कि 02 माह से जलजमाव की समस्या से परेशान है लेकिन आज तक समस्या की कोई निदान नही निकल सका है। जाम करने वाले आक्रोशित लोगों का कहना है कि जबतक समस्या की निदान नही हो जाता तबतक जाम रहेगा। मालूम हो कि बीते दिनों शहर में हुई झमाझम बारिश से हर गली,मोहल्ला,सड़क पर भारी जलजमाव है। मोहल्ला के लोग जल कैदी बने हुए है।