April 11, 2025 12:44 pm

जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर वैशाली में भव्य जमुनी लाल राय जयंती समारोह का किया गया अयोजन

हाजीपुर: जमुनी लाल महाविद्यालय हाजीपुर वैशाली में भव्य जमुनी लाल राय जयंती समारोह का किया गया अयोजन l

इस अवसर पर प्रो. रामानुज प्रसाद, माननीय विधायक, विधान सभा, सोनपुर, डॉ. मुकेश कुमार रौशन, माननीय विधायक, महुआ विधान सभा , प्रो. सुरेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय, पटना, प्रो. अभय कुमार सिंह, अध्यक्ष, छात्र कल्याण विशिष्ठ अतिथि के रुप में रहे उपस्थित तथा अतिथि के रुप में प्रो रेणु कुमारी, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग और प्रो चन्द्रशेखर प्रसाद, विभागाध्यक्ष, गणित विभाग, बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय , मुज़फ्फरपुर तथा विभिन्न महाविद्यालय के विद्वान शिक्षक /शिक्षिका और छात्र/ छात्राओं की भी रही उपस्थित।

कार्यक्रम की शुरुआत जमुनी लाल राय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अंशु और छात्रा समूह द्वारा आगत अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर किया गया स्वागत।

प्राचार्य डॉ नंद किशोर प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह और प्रो रामानंद सिंह ने मंच का किया संचालन। डॉ रजनीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंहा, आशा सिंहा, प्रीति कुमारी, निधी रस्तोगी, अनामिका, स्मृति सौरव, वैभव, छोटे लाल गुप्ता, उदय कुमार, संतोष, अंकुर भास्कर, प्रशांत, अमर, संजय, देवेंद्र, दीपक सहित अन्य स्थानीय लोगों भी रहे उपस्थित।

अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने भी जमुनी लाल राय को नमन कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों के योगदान, सोच एवं कीर्ति पर प्रकाश डाला गया।

प्रो अभय कुमार सिंह ने महाविद्यालय के विकास के लिए सकारात्मक सोच पर बल देते हुए एक्डेमिक परिचर्चा को बढ़ाने पर जोर दिया।

प्रो सुरेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव ने महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन का अनुकूल वातावरण तैयार कर शिक्षा की अलख जगाने की बात कही।

मुकेश कुमार रौशन ने महाविद्यालय के विकास में जो भी मदद हो, उसको दिलाने की बात कही।

प्रो रामानुज प्रसाद ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उपल्ब्ध संसाधनों में ही बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर देते हुए शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों की याद दिलाई साथ ही सरकार से भी उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर ध्यान आकृष्ट कराने का आश्वासन दिया।

रेणु कुमारी ने जन प्रतिनिधियों से महाविद्यालय विकास में सहयोग करने की मांग की।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल