January 11, 2025 7:46 am

जमशेदपुर में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन वाली गाड़ियों के प्रोजेक्ट पर टाटा ने बढ़ाए कदम ।।

जमशेदपुर में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन वाली गाड़ियों के प्रोजेक्ट पर टाटा ने बढ़ाए कदम
जमशेदपुर में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन वाली गाड़ियों के प्रोजेक्ट पर टाटा ने बढ़ाए कदम।।
रांची, 14 जून (janhitvoice)। टाटा और उसकी सहयोगी कंपनियों ने जमशेदपुर में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन आधारित वाहन उद्योग के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में निवेश और इसके विस्तार की संभावनाओं पर आज टाटा के वरीय अधिकारियों ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य वाले इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।झारखंड मंत्रालय में आयोजित बैठक में टाटा मोटर्स (TAMO) के अधिकारियों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत रूपरेखा रखी। इसमें बताया गया है कि जमशेदपुर में न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार (हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन आधारित वाहन निर्माण) पर निवेश की असीम संभावनाएं हैं। टाटा मोटर्स एवं टाटा कमिंस इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ हाइड्रोजन इंजन से चलने वाले वाहन बनाने की तैयारी कर रही है। यह भी बताया गया कि 25 से 30 वर्ष तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना टाटा मोटर्स का लक्ष्य है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से हरित हाइड्रोजन मिशन को प्राप्त किया जा सकेगा।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल