Site icon Janhit Voice

जेडीयू से इस्तीफे के बाद पूर्व एमएलसी रणबीर नंदन ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

पटना- पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. रणवीर नंदन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को एक लाइन का पत्र भेजा है. इस पत्र में लिखा है-मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. इस्तीफे की कॉपी नीतीश कुमार को भी भेजा है. पार्टी में भी उन्हें कोई अहम काम नहीं सौंपा गया. ऐसे में अब रणवीर नंदन ने इस्तीफा दिया है. तो ही पार्टी ने भी पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निकाले जाने का पत्र जारी किया है. दिलचस्प बात ये भी है कि रणवीर नंदन जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता थे. उन्हें अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेजना था लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को त्याग पत्र भेजा. इस्तीफा के बाद पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने इस्तीफा की वजहों की चर्चा करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से तल्खी की वजह बताई ,साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दिया। बड़ा संकेत और क्या कुछ कहा पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने आपको सुनाते हैं –

वाईट:- रणवीर नंदन पूर्व एमएलसी

Author: janhitvoice

Exit mobile version